ABC ID Kaise Banaye: सभी छात्रों के लिए आवश्यक Abc id क्या है?

Abc id क्या है?

Abc id जिसका पूरा नाम Academic Bank of Credits Identity होता है, यह एक 12 अंकों की एक विशिष्ट छात्र पहचान संख्या है, जो छात्र को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) के पोर्टल पर पंजीकरण के बाद प्रदान की जाती है। इसके द्वारा छात्रों के शैक्षणिक प्रगति का रिकॉर्ड रखा जाएगा तथा इससे छात्र विभिन्न संस्थानों में अपनी क्रेडिट को स्थानांतरित भी कर सकेगा।

वर्तमान समय में नई शिक्षा नीति के अनुसार सभी विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्रों के लिए ABC ID को आवश्यक कर दिया गया है। अब इसके बिना छात्रों का एडमिशन तक नहीं हो सकेगा। इसलिए सभी छात्रों के लिए ABC ID बनाना आवश्यक है। आज के इस लेख में हमने ABC ID कैसे बनाएं? के बारे में पूरी जानकारी देनें वाले हैं, इसे पढ़ कर आप आसानी से अपनी ABC ID बना सकते हैं।

Digilocker ABC ID Kaise Banaye

स्टेप 1- सबसे पहले छात्र को नीचे दिए गए लिंक पर किल्क करके DigiLocker की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा। यदि DigiLocker पर छात्र का पहले से Account नहीं है तो सबसे पहले Sign Up to DigiLocker पर किल्क करके Account बनाना होगा, इसके बाद नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

Login to DigiLockerClick Here
Sign Up to DigiLockerClick Here
Download DigiLocker Appयहाँ किल्क करें
Join WhatsApp ChannelClick Here

स्टेप- 2 अब आधार को सिलेक्ट करके अपना आधार नंबर दर्ज करके Next बटन पर किल्क करें।

ABC ID Kaise Banaye

स्टेप 3- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा OTP दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करके Submit बटन पर किल्क करें।

स्टेप 4- अब 6 अंकों का वह पिन दर्ज करें जो digilocker में Sign Up करते समय दिया था। और submit बटन पर किल्क करें। यदि पिन भूल गए तो Forgot Security Pin पर किल्क करके पिन को forgot करें।

ABC ID कैसे बनाएं?

स्टेप 5- अब आपका Digilocker का डैशबोर्ड खुल जाएगा अब यहाँ नीचे बताई गई इमेज के अनुसार तीन लाइनों पर किल्क करें।

ABC ID Kaise Banaye:

स्टेप 6-अब नीचे बताई गई इमेज के अनुसार Search Documents पर किल्क करें।

Abc id क्या है?

स्टेप 6- अब सर्च बोक्स में ABC लिख कर सर्च करें तथा पहले रिजल्ट(APAAR/ABC ID CARD) पर किल्क करें। जैसा की नीचे दी गई इमेज मे बताया गया है।

स्टेप 7- अब मांगी गई जानकारी में Identity Type चुनें आप रोल नंबर या एनरोलमेंट नंबर चुनें सकते है, इसके बाद Identity Value में अपना रोल नंबर या एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें अपना Admission Year चुनें इसके अब अपनी यूनिवर्सिटी चुनें और Get Document बटन पर किल्क करें।

Academic Bank of Credits Identity

यह भी पढ़ें-

ऊपर बताई गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपकी ABC ID बनकर तेयार हो जाएगी जिसे आप सेव कर सकते है तथा आवश्यता पढनें पर उपयोग कर सकते हैं।

एबीसी आईडी के लाभ क्या हैं?

  • ABC ID के द्वारा आप अपने शैक्षणिक प्रगति पर नज़र रख सकते हैं तथा आप अपने द्वारा प्राप्त क्रेडिट, अपने पाठ्यक्रम और प्राप्त अंकों का रिकॉर्ड बनाए रख सकते हैं।
  • एबीसी आईडी के द्वारा आप अपने क्रेडिट को ट्रांसफर कर सकते हैं इससे आप विभिन्न संस्थानों के बीच अपने क्रेडिट को बड़ी ही आसानी से ट्रांसफर कर कर सकेंगे। जिससे की आप अपनी शिक्षा को बीच में रोक कर बाद में किसी अन्य संस्थान में फिर से शुरू कर पाएंगे।

एबीसी आईडी कौन बना सकता है?

एबीसी आईडी नई शिक्षा नीति 2020 के तहत वह सभी बना सकते है जो उच्च शिक्षा संस्थानों में व्यावसायिक डिग्री, डिप्लोमा व प्रमाणपत्र आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते है या प्रवेश ले चुके हैं उन सभी छात्रों को शिक्षा विभाग के अनुसार ABC ID CARD बनाना आवश्यक है।

मुझे मेरी एबीसी आईडी कहां मिलेगी?

आप अपनी ABC ID DigiLocker की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके प्रिंट करके रख सकते है|

एबीसी आईडी कार्ड क्या होता है?

ABC ID CARD एक भौतिक कार्ड है जिसमें छात्र की ABC ID नाम, जन्म तिथि, फोटो और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित होती है। यह छात्रों को अपनी पहचान और शैक्षणिक प्रगति का प्रमाण प्रदान करता है।

SGPA to Percentage Calculator- SGPA से अपने रिजल्ट का प्रतिशत यहाँ व इस प्रकार ज्ञात करें

1 thought on “ABC ID Kaise Banaye: सभी छात्रों के लिए आवश्यक Abc id क्या है?”

Leave a Comment