CCSU News: स्नातक में पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण, अब मेरिट का इंतजार, यहाँ जानिए पूरी जानकारी

CCSU News: चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ से संबद्ध कॉलेजों में चल रहे दाखिले के पहले चरण में तेजी आई है। स्नातक कक्षाओं में तो मौजूदा सीटों के सापेक्ष पंजीकरण पूरे हो चुके हैं जबकि स्नातकोत्तर कक्षाओं में आधे भी पंजीकरण नहीं हुए हैं।
दरअसल, चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ से संबद्ध अभी कॉलेजों में इन दिनों दाखिले प्रक्रिया चल रही है। स्नातक परास्नातक कक्षाओं में दाखिले की एवं को लेकर विवि द्वारा समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण चल रहे हैं। यदि कुल सीटों की बात करें तो स्नातक कक्षाओं में सीटें फुल हो चुकी हैं, लेकिन स्नातकोत्तर कक्षाओं में अभी तक 50 फीसदी सीटों का कोटा भी फुल नहीं हो पाया है।

CCSU News: इन पाठ्यक्रमों में कम हो रहे पंजीकरण

CCSU News: एमए, एमकॉम कक्षाओं में छात्रों के कम हो रहे पंजीकरण के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि अभी तक स्नातक कक्षाओं के परीक्षा परिणाम भी घोषित नहीं हुए है। इस वजह से छात्र प्रतीक्षा कर रहे हैं। छात्रों को उनके पसंद का कॉलेज मिले, इसके लिए उन्होंने पंजीकरण किए हुए हैं।

सीमित सीटों को देखते हुए 50 फीसदी छात्र दाखिले की दौड़ से वाहर हो जाएंगे। वहीं कॉलेजों ने भी विवि को अतिरिक्त सेक्शन देने के लिए पत्र भेजा है

जुलाई में जारी होगी यूजी की पहली मेरिट

CCSU News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए अब जुलाई में पहली मेरिट जारी करेगा। CCSU की ओर से यूपी बोर्ड के ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर अब तक व्यवस्था को वैसा ही बनाकर रखा गया है, जैसा पूर्व से चल रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की प्रक्रिया में अब शिक्षण व्यवस्था में एकरूपता लाने के प्रयास किए जा रहा है। सीसीएसयू से संबंधित कॉलेजों में इस समय स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण चल रहे हैं और विवि में ऑनर्स कोर्स के लिए पंजीकरण कराए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय ने परिसर और कॉलेजों में पंजीकरण के लिए अलग-अलग पोर्टल बनाया है। साथ ही परिसर में इस सत्र में विद्यार्थियों को स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों में ऑनर्स के साथ ही चार वर्षीय शोध डिग्री में प्रवेश का मौका मिलेगा। डीएसडब्ल्यू भूपेंद्र सिंह का कहना है कि यूजी में प्रवेश के लिए पहली मेरिट जुलाई में जारी की जाएगी। इसी सप्ताह यूजी में पंजीकरण की अंतिम तिथि जारी कर दी जाएगी।

CCSU News: स्नातक में पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण, अब मेरिट का इंतजार, यहाँ जानिए पूरी जानकारी

Leave a Comment