UP Scholarship Check Status: स्कॉलरशिप का पैसा खाते में कब आएगा, यहाँ चेक करें स्टेटस

UP Scholarship Status: जिन छात्र / छात्राओं ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के लिए आवेदन किया था उन छात्रों के लिए समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा खुशखबरी निकल कर आ रही है ऐसे छात्र जिनके आवेदन को सत्यापन के बाद पात्र पाए गया उनके NPCI से लिंक बैंक खाते में स्कालरशिप की धनराशी प्रेषित किए जाने की प्रक्रिया तेजी से प्रारम्भ कर दी गई है|

ऐसे में यह भी आवश्यक है की आप अपने आवेदन की स्थिति भी जरुर चेक लें की आपका आवेदन वेरीफाई किया गया या नहीं |

यदि आपको ज्ञात नहीं है की यूपी स्कालरशिप का स्टेटस कैसे चेक करते तो हमारे इस लेख को पूरा अवस्य पढ़ें|

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत समस्त कोर्सों के छात्रों को स्कॉलरशिप की धनराशी उनके आधार NPCI से लिंक बैंक खाते प्रेषित की जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ है |

आपको यह भी जानना आवश्क है यदि आपने UP Scholarship का फोर्म भरते समय दूसरा खाता दिया था जबकि आपका दूसरा बैंक खाता NPCI से लिंक है तो स्कॉलरशिप की धनराशी NPCI से लिंक खाते में भेजी जाएगी फिर जाहे अपने फोर्म भरते समय कोई सा भी बैंक खाता दिया हो

UP Scholarship

जिन छात्रों के आवेदन को समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जी छात्रों के आवेदन को स्वीकृत कर दिया गया था उन्हें ही स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा तथा जी छात्रों के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया उन्हें अभी स्कॉलरशिप योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा और जिन छात्रों के आवेदन को डारेक्टर द्वारा ब्लॉक या होल्ड कर दिया गया उन पर विभाग द्वारा बाद में निर्णय लिया जाएगा |

इसलिए छात्र सबसे पहले अपने आवेदन की स्थिति अवश्य चेक कर लें ताकि आपको अपने आवेदन की स्थिति ज्ञात हो जाए | आवेदन की स्थिति नीचे दिए गए लिंक से चेक कर सकते है |

योजना का नाम छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना
Check Status Pre-Matric 
(9th, 10th)
Fresh – Click here
Renewal – Click here
Check Status Post Matric
(11th ,12th)
Fresh – Click here
Renewal – Click here
Post Matric Other Than Intermediate
(12th +)
Fresh – Click here
Renewal – Click here

Scholarship का पैसा खाते में कब आएगा?

यदि अपने भी उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत Scholarship के लिए आवेदन किया था और आपका आवेदन समाज कल्याण विभाग द्वारा सत्यापित भी कर दिया गया है और आपको भी Scholarship की धनराशी का इंतजार है तो आपको बता दे की छात्रवृत्ति की धनराशी छात्रों के NPCI से लिंक खाते में प्रेषित किए जाने की प्रक्रिया तेजी से प्रारम्भ है विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रों के बैंक खाते में धनराशी प्रेषित किए जाने की 31 मार्च तक पूर्ण कर दी जाएगी |

स्कॉलरशिप का पैसा किन छात्रों को दिया जाएगा

9 वीं से लेकर उचतर कक्षाओं में अध्यनरत ऐसे छात्र /छात्राओं को स्कालरशिप का लाभ दिया जाएगा जिन्होंने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था तथा उनके आवेदन को विभाग द्वारा सत्यापन के उपरांत सत्यापित कर दिया गया था उन छात्रों को स्कॉलरशिप का पैसा DBT के माध्यम से NPCI से लिंक बैंक खाते में भेजा जाएगा |

UP Scholarship स्टेटस कैसे देखें ?

आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से UP Scholarship की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ इसके बाद रजिस्ट्रेशन , जन्म तिथि पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें अब लॉग इन होने के बाद चेक करंट स्टेटस पर किल्क करें अब आवेदन की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी |

कैसे पता करें किस खाते में गया स्कॉलरशिप का पैसा

यदि आपके दो बैंक खाते है तो यह पता करने के लिए की आपका स्कॉलरशिप का पैसा किस खाते में गया या जाएगा सबसे पहले Bank Seeding Status चेक करना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है जिसमे आधार otp से लॉग इन करने के बाद Bank Seeding Status पर किल्क करके बैंक का नाम चेक कर सकते है|

Bank Seeding Statusयहां क्लिक करें

Leave a Comment