UP Scholarship News: छात्रवृत्ति से वंच‍ित छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, सरकार ने ल‍िया ये फैसला:

UP Scholarship News: उत्तर प्रदेश में कई कारणों से Scholarship पाने से वंचित पिछले सत्र 2023-24 के छात्र-छात्राओं के ल‍िए उत्तर प्रदेश सरकार की और से राहत की खबर निकल कर आई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐसे छात्र-छात्राओं को एक मौका और दे द‍िया है। आवेदन पत्र में कुछ कमी के कारण से कई छात्र Scholarship से वंचित रह गए थे ऐसे छात्र/ छात्राओं के लिए के लिए यूपी सरकार ने पोर्टल एक बार फिर पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। Scholarship से वंचित छात्र-छात्राएं 15 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन पोर्टल https://scholarship.up.gov.in/ पर आवेदन कर सकेंगे तथा आवेदन में की त्रुटियों को भी सुधार कर सकेंगे।

UP Scholarship News:


HIGHLIGHTS

  • आवेदन पत्र में सत्र 2023-24 में हुई गलती को 15 जुलाई से 24 जुलाई तक ऑनलाइन पोर्टल पर सुधार कर सकेंगे।
  • उक्त के सम्बन्ध में समाज कल्याण विभाग ने जारी की समय सारिणी जारी कर दी गई है।
  • पात्र पाए जाने वाले छात्रों को 30 अगस्त तक मिल जाएगी Scholarship की धनराशि।

UP Scholarship News: अनेक कारणों से Scholarship पाने से वंचित पूर्व के सत्र 2023-24 के छात्र-छात्राओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है, समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रों के आवेदन पत्र में संशोधन करने का एक और मौका दिया है। कई छात्र ऐसे है जिनका पूर्व में परीक्षा परिणाम लेट घोषित होने के कारण Scholarship का लाभ नहीं मिल पाया था। तथा कई छात्र छात्राओं को किसी अन्य तकनीकी समस्याओं के कारण छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे या आवेदन करके समय कोई त्रुटी हो गई थी।

ऐसे सभी छात्रों के लिए समाज कल्याण विभाग ने एक बार फिर पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्बन्धित छात्र -छात्राएं दिनांक 15/07/2024 से 24/07/2024 तक ऑनलाइनआवेदन कर सकेंगे तथा पूर्व में हुई आवेदन की त्रुटियों में सुधार भी कर सकेंगे।

पिछले सप्ताह माननीय मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में समाज कल्याण विभाग की और से इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई थी। अब समाज कल्याण विभाग ने इसका विस्तृत शासनादेश भी जारी कर दिया है। इसके तहत छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत 9100 सामान्य वर्ग, के छात्रों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत 25,479 व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत 3,214 छात्रों को मिलेगा। इसके तहत करीब 87 करोड़ रुपये खर्च होने की सम्भवना है।

Check Scholarship Status
(11th ,12th)
Fresh – Click here
Renewal – Click here
Postmatric OtherThan Inter
(12th +)
Fresh – Click here
Renewal – Click here

CSJMU BA, BSC, BCOM 2nd, 4th,6th Semester Result: सम सेमेस्टर रिजल्ट जारी, यहाँ देखें

Leave a Comment