UP Scholarship: जिन छात्रों द्वारा उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन किया था उन छात्रों के लिए खुशखबरी निकल कर आ रही है जिन छात्रों ने यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था तथा उनके आवेदन को जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सत्यापित कर दिया गया था उन छात्रों के बेंक खाते में स्कॉलरशिप की धनराशी भेजी जाने की प्रक्रिया तेजी से प्रारम्भ है इस क्रम में आज 26 मार्च 2024 को कई ओबीसी तथा जनरल एवं अल्पसंख्यक वर्ग के आधार से लिकं खाते में DBT के माध्यम से स्कॉलरशिप भेज दी गई है जो छात्र स्कॉलरशिप का इंतजार कर रहे वह अपने भुगतान की स्थिति या अपना बैंक खाता चेक कर सकते है तथा जिन छात्रों को स्कॉलरशिप का पैसा नहीं मिला है वो अभी इंतजार करें क्योंकि विभाग द्वारा स्कॉलरशिप छात्रों के खाते में DBT के माध्यम से छात्र – छात्राओं के आधार कार्ड से लिंक खाते में भेजी जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 निर्धारित है |
Up Scholarship Payment Status 2024
UP Scholarship का भुगतान छात्रों केआधार से लिंक बेंक खाते में pfms के सर्वर द्वारा DBT के माध्यम से आवेदक के आधार से लिकं बैंक खाते में किया जाता है तथा भुगतान की स्थिति भी pfms पर प्रदर्शित की जाती है यदि आपके आवेदन को भी district scholarship committee द्वारा सत्यापित कर दिया गया था तथा आवेदक के गत वर्ष में 60% से अधिक अंक थे तो आपको जल्द ही Scholarship की धनराशी आपके आधार से लिंक खाते में विभाग द्वारा प्रेषित कर दी जाएगी हालाँकि विभाग द्वारा इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है लेकिन गई छात्रों को आज 26 मार्च को भी Scholarship धनराशी प्रेषित कर दी गई है आप अपने आधार से लिंक बैंक खाते को चेक करते रहे या PFMS पोर्टल पर अपने भुगतान की स्थिति चेक करते रहें |

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा होली के त्योहार पर छात्र / छात्राओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार द्वारा 26 मार्च 2024 को 2023-24 की प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 3800 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। यह Scholarship की धनराशी आज कई छात्रों के आधार से लिंक खाते में प्रेषित कर दी गई है |
Know your Payment in Pfms | Click here |
UP Scholarship Check Status 2024
Know your Payment | यहाँ किल्क करें |
DBT Payment track | Click here |
आवेदन की स्थिति (9th, 10th) | Fresh – Click here Renewal – Click here |
आवेदन की स्थिति (11th ,12th) | Fresh – Click here Renewal – Click here |
Postmatric OtherThan Inter (12th +) | Fresh – Click here Renewal – Click here |
कौन से छात्रों को मिलेगा Scholarship का पैसा?
UP Scholarship का पैसा उन सभी छात्आरों को मिलेगा जिनके आवेदन को समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है हालाँकि आज कई ओबीसी जनरल तथा अल्पसंख्यक वर्ग के BA / BSC BCOM सहित डिप्लोमा तथा MA /MCOM, MSC, BED के साथ – साथ अनेक कोर्सों के छात्रों को स्कालरशिप का पैसा भेजा गया है जिन छात्र छात्राओ गत वर्ष में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए थे ऐसे छात्रों को dbt के माध्यम से स्कालरशिप का पैसा भेज दिया गया है |
किन छात्रों को नहीं मिलेगा Scholarship का पैसा ?
समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन छात्रों के आवेदन को district scholarship committee या NIC द्वारा सत्यापन के उपरांत रिजेक्ट या ब्लोक कर दिया गया है अभी उन छात्रों का पैसा जारी नहीं किया जाएगा |
UP Scholarship भेजी जाने की अंतिम तिथि क्या है ?
समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्गत की गई समय सारणी के अनुसार UP Scholarship छात्रों के आधार से लिंक बैंक खाते में DBT के माध्यम से प्रेषित किए जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है हालाँकि Scholarship भेजे जाने में 2 या 3 दिन आगे पीछे हो सकते है
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति स्थिति 2024: लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना राज्य के छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत, छात्र अपनी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त करके शिक्षा के स्तर सुधार कर सकते हैं।
आवेदन की स्थिति
- सम्बन्धित छात्र अधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण संख्या, नाम, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपने आवेदन की स्थिति की चेक कर सकते हैं।
- अधिकारिक वेबसाइट पर छात्र यह जानकारी प्राप्त कर सकता है कि उसका आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं, और यदि स्वीकार किया गया है, तो छात्रवृत्ति राशि कब जारी की जाएगी।
यदि आपको अभी Scholarship का पैसा नहीं मिला है और आप स्कॉलरशिप से जुडी जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो नीचे लिंक पर किल्क करके हमसे WhatsApp ग्रुप में अवश्य जुड़ें
