UP Scholarship: उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशी जारी किए जाने की प्रक्रिया तेजी से प्रारम्भ कर दी है हालाँकि कुछ SC/ST छात्रों को पूर्व में छात्रवृत्ति की धनराशी की प्रथम किस्त पहले ही जारी की जा चुकी थी किन्तु अन्य ओबीसी और सामान्य तथा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र लगातार छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे थे अब ऐसे छात्रों के लिए खुशखबरी है जिन्होंने Scholarship के लिए आवेदन किया था जिनके आवेदन को जिला समाज कल्याण अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से वेरीफाई कर दिया गया था अब इन छात्रों का इन छात्रों के आधार कार्ड से लिंक खाते में विभाग द्वारा छात्रवृत्ति की धनराशी प्रेषित करना प्रारम्भ कर दिया गया है |
Up Scholarship Payment Status 2024
UP Scholarship का भुगतान pfms के सर्वर द्वारा DBT के माध्यम से आवेदक के आधार से लिकं बैंक खाते में किया जाता है तथा भुगतान की स्थिति भी pfms पर प्रदर्शित की जाती है यदि आपके आवेदन को district scholarship committee द्वारा सत्यापित कर दिया गया था तो आपको जल्द ही Scholarship की धनराशी आपके आधार से लिंक खाते में विभाग द्वारा प्रेषित कर दी जाएगी हालाँकि विभाग द्वारा इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है लेकिन गई छात्रों को होली पर भी Scholarship धनराशी प्रेषित की जाएगी आप अपने आधार से लिंक बैंक खाते को चेक करते रहे या PFMS पोर्टल पर अपने भुगतान की स्थिति चेक करते रहें |
यूपी सरकार ने होली के त्योहार पर छात्रों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने आज 25 मार्च 2024 को 2023-24 की प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 3800 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
आप अपने Up Scholarship Payment के पेमेंट को नीचे दिए गए लिकं पर किल्क करके बैंक व खाता संख्या दर्ज करके Send OTP on Registered Mobile No बटन पर किल्क करके मोबाइल पर प्राप्त otp दर्ज करके चेक कर सकते है
Know your Payment | Click here |
UP Scholarship Check Status 2024
अपने छात्रवृत्ति आवेदन की स्थिति चेक करने के अधिकारिक वेबसाइट Scholarship.up.gov.in पर लॉग इन करके चेक कर सकते है जिसका लिंक नीचे दिया गया है |
भुगतान की स्थिति | यहाँ किल्क करें |
DBT Payment track | Click here |
आवेदन की स्थिति (9th, 10th) | Fresh – Click here Renewal – Click here |
आवेदन की स्थिति (11th ,12th) | Fresh – Click here Renewal – Click here |
Postmatric OtherThan Inter (12th +) | Fresh – Click here Renewal – Click here |
कौन से छात्रों को मिलेगा पैसा?
- प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत कक्षा 9th से 10th तक पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के छात्रों को 2500 रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे।
- पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत कक्षा 1 से 12 तक पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के छात्रों को 3500 रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे।
- पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 12 वीं के बाद के छात्रों को उनकी गत वर्ष की शुल्क के अनुसार छात्रवृत्ति की धनराशी प्रेषित की जाएगी |
छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभ:
- वित्तीय सहायता: इस योजना के तहत छात्रों को ₹19,884 से ₹30,000 तक की राशि प्रदान की जाती है।
- शिक्षा के लिए प्रोत्साहन: छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
- शिक्षा का स्तर: शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में मदद मिलती है
UP Scholarship के आवश्यक दस्तावेज:
- Scholarship के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के अभिभावक का आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
- आवेदक का स्वमं का जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए समान्य वर्ग के छात्रों के लिए आवश्यक है |
- आवेदक के पास गत वर्ष के शुल्क का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |
- आवेदक के पास गत वर्ष के शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है |
- आवेदक का आधार कार्ड होना आवश्यक है |
1 thought on “Up Scholarship Payment Status – होली पर छात्रों के लिए खुशखबरी आज जारी होगा इन छात्रों का पैसा”