Voter ID Card Kaise Banaye: यदि आपकी भी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई है, और आप भी घर बैठे कुछ ही समय में अपना नया वोटर कार्ड बनाना चाहते है, तो आपके लिए अच्छी खबर निकल कर आ रही है, क्योंकि अब ECI द्वारा नया मोबाइल एप्प को लांच कर दिया गया है जिसके द्वारा अब आप बहुत ही आसानी से अपना नया वोटर कार्ड ID Card को बना सकते है, आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि, Voter ID Card Kaise Banaye आप इस लेख को पढकर आसानी से अपना वोटर कार्ड बना सकते हैं।
आपको नए Voter ID Card को Apply करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साइज़ फोटो तथा मोबाइल नंबर एवं एक इमेल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए सबसे पहले आप आधार कार्ड तथा अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो अपने पास रख लें।
भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा अब एक वोटर हेल्पलाइन एप्प को लांच कर दिया है जिसके द्वारा आप सभी नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो भी अपना नया वोटर आईडी कार्ड बनाना चाहते है वह अब आसानी से इस मोबाइल एप्प से अपना नया वोटर कार्ड बना सकते है इस लेख में Voter ID Card Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
Voter ID Card Kaise Banaye: इस प्रकार बनाएँ अपना नया वोटर आईडी कार्ड
जो भी अपना नया वोटर आईडी कार्ड बनाना चाहता है उसे अपना Voter ID Card बनानें के लिए नीचे बताई गई कुछ STEPS का पालन करना होगा।
स्टेप:1 – सबसे पहले आप अपने फोन के कैमरे से अपने आधार कार्ड तथा अपनी फोटो को सेव कर लें।
स्टेप 2- अब नीचे दिए गए लिंक से गूगल प्ले स्टोर से Voter Helpline App को डाउनलोड कर लें, Voter Helpline App का लिंक नीचे दिया गया है।
Download Voter Helpline App | Click Here |
स्टेप 3- अब Voter Helpline App को Install करके Open करें। एप्प को Open करने पर नीचे प्रदर्शित इमेज के अनुसार शो होगा अब यहाँ New User पर किल्क करके आगे बढ़ें।
स्टेप 4- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके SEND OTP पर किल्क करें। अब नीचे दी गई इमेज के जैसा पेज दिखाई देगा यहाँ मोबाइल नंबर पहले से ही प्रदर्शित रहेगा अब अपना First Name दर्ज करें तथा फिर Last Name दर्ज करें उदाहण के लिए – यदि आपका नाम Dinesh Kumar है तो First Name में Dinesh तथा Last Name में Kumar दर्ज करें।
अब अपना एक पासवर्ड बना कर दर्ज करें जिसे आप याद रख सकें। तथा मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करके Submit बटन पर किल्क करें।
स्टेप 5- अब नीचे दी गई इमेज के जैसा पेज खुल कर आएगा यहाँ पहले आप्सन Voter Registration पर किल्क करें।
स्टेप 6- अब पुनः नीचे बताई गई इमेज के अनुसार New Voter Registration पर किल्क करें।
स्टेप 7- अब पेज स्क्रोल करके Let’s Start बटन पर किल्क करें तथा इसके बाद Next बटन पर किल्क करें।
स्टेप 8- अब नए वोटर कार्ड को बनाने के लिए फॉर्म खुल जाएगा यहाँ सबसे पहले अपना प्रदेश चुनें इसके बाद अपना जिला चुनें फिर अपनी विधानसभा चुनें अब अपनी जन्म तिथि दर्ज करें। अब जन्म तिथि के प्रूफ के रूप में अपनी 10वीं की मार्कशीट या आधार कार्ड को सिलेक्ट करने उसकी फोटो अपलोड करें। इसके बाद Next बटन पर किल्क करें।
स्टेप 9- अब Upload Picture पर किल्क करके अपनी फोटो अपलोड करें इसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी दर्ज करके next बटन पर किल्क करें।
स्टेप 10- अब अगला पेज खुल जाएगा यहाँ Relation Type में Father को सिलेक्ट करके उनका नाम दर्ज करें इसके बाद फिर next बटन पर किल्क करें।
स्टेप 11 – अब इस पेज में अपना address दर्ज करें यदि आपको House नंबर नहीं पता तो कुछ भी नंबर दर्ज कर सकते हैं| इसके बाद अपने पते के प्रमाण के रूप में अपना आधार कार्ड अपलोड करें।
अब उस परिवार के सदस्य का रिलेशन चुनकर उनका नाम दर्ज करें जिनका पहले से ही वोटर कार्ड बना हुआ है इसके बाद Next बटन पर किल्क करें।
स्टेप 12- अब एक Declaration फॉर्म खुल कर आएगा उसे भर कर done पर किल्क कर दें। अब आपके द्वारा भरी गई पूरी डिटेल रिव्यू के लिए दिखाई जाएगी यदि सभी जानकारी सही हो तो submit कर दें। अब आपको एक Reference नंबर मिल जाएगा आप इसका स्क्रीन सॉर्ट ले कर रख लें, इसके द्वारा आप अपने वोटर कार्ड के आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं तथा अपना वोटर कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं। वोटर कार्ड के आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है।
इस प्रकार आप अपने New voter id Card के लिए Apply कर सकते हैं तथा आपका कार्ड तैयार हो जाने पर आप अपना वोटर कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं एवं यह आपके द्वारा आवेदन करते समय पंजीकृत किए गए पते पर Speed Post के द्वारा भेज दिया जाएगा।
How to Check New voter id Card Status Online: नए वोटर कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें
क्या अपने भी नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था और आप भी अपने वोटर कार्ड की स्थिति जानना चाहते है तो हम आपको बताने वाले हैं की आप किस प्रकार अपने वोटर कार्ड की स्थिति जान सकते हैं ।
स्टेप 1 –सबसे पहले Voter Helpline App पर किल्क कीजिए इसके बाद VOTER REGISTRATION पर किल्क कीजिए जैसा की नीचे बताई गई इमेज में बताया गया है।
स्टेप 2- इसके बाद नीचे बताई गई इमेज के अनुसार Track Status of Your from के बाद प्रदर्शित Check बटन पर किल्क करें।
स्टेप 3 – अब आवेदन की स्थिति चेक करने का पेज खुल जाएगा इसमें सबसे पहले आवेदन करते समय मिली Reference ID दर्ज करें तथा अपना STATE (राज्य चुनें) और TRACK STATUS बटन पर किल्क करें।
इस प्रकार आप अपने वोटर कार्ड के लिए किए गए आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं ।
यह भी पढ़ें – ABC ID Kaise Banaye: सभी छात्रों के लिए आवश्यक Abc id क्या है?