CSJMU Revised Exam Scheme 2024: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की 16 मई से आयोजित होने वाली सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए पूर्व में दिनांक 25/04/2024 को विश्वविद्यालय द्वारा Exam Scheme को जारी किया गया था तथा दिनांक 05/05/2024 तक जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम पर नोटिस जारी करके विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कार्यक्रम पर आपत्ति मांगी थी तथा उन्हीं आपत्तियों का निस्तारण करते हुए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा Revised Exam Scheme को जारी कर दिया गया है, अत: परीक्षाएं संसोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही सम्पन्न कराई जाएंगी।
एतद्वारा आदेशानुसार विश्वविद्यालय के कार्यालय ज्ञाप संख्याः- सी०एस० जे०एम०वि०वि०/सी०ओ०ई० / 299/2024 दिनांक 25.04.2024 द्वारा निर्गत सत्र 2023-24 के एन०ई०पी० पाठ्यक्रम के अन्तर्गत द्वितीय, चतुर्थ व षष्ठ्म सेमेस्टर तथा परास्नातक पाठ्यक्रम के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर एवं पूर्व से संचालित सम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था। उक्त परीक्षा कार्यक्रम के सम्बन्ध में दिनांक 05.05.2024 तक आपत्ति माँगी गयी थी। इस सम्बन्ध में प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के पश्चात पूर्व में निर्गत परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। अतः सम्बन्धित महाविद्यालयों के प्राचार्य / प्राचार्या से अपेक्षा की जाती है कि उक्त संशोधित परीक्षा कार्यक्रम से अपने महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को सूचित कराने का कष्ट करें।