CSJMU Back Paper Form 2024: CSJMU ने शुरू किए बैक पेपर के लिए आवेदन: यहाँ व इस प्रकार करें आवेदन

CSJMU Back Paper Form 2024: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा सम सेमेस्टर के छात्रों के लिए खुशखबरी निकल कर आई है जो काफी समय से बैक पेपर फोर्म का इंतजार कर रहे है| विश्वविद्यालय द्वारा इन छात्रों के लिए नोटिस जारी करके बैक पेपर के लिए आवेदन मांगे है ऐसे छात्र / छात्राएं बैक पेपर के लिए आवेदन कर सकते है जो पूर्व के सम सेमेस्टर में किसी पेपर में बैक या अब्सेंट हो गए थे | बैक पेपर के लिए आवेदन करने वाले छात्र ध्यान रखें की अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन कर दें ताकि विलम्ब शुल्क का भुगतान न करना पड़े | यदि आप बैक पेपर के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पड़ें|

CSJMU Back Paper Form Date

विश्वविद्यालय द्वारा बैक पेपर के लिए आवेदन तथा परीक्षा फोर्म सब्मिशन की तिथियाँ निम्न प्रकार निर्धारित की है |

आवेदन का प्रकार सम सेमेस्टर बैक पेपर
बिना विलम्व शुल्क के आवेदन की तिथिदिनांक 18/04/2024 तक (विस्तारित)
बैक पेपर की अंतिम तिथि विस्तारित करने के सम्बन्ध में नोटिस देखेंयहाँ क्लिक करें
बैक पेपर आवेदन करने के लिएयहाँ क्लिक करें
विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में जारी नोटिस देखेंयहाँ क्लिक करें
CSJMU Back Paper Form 2024

विभिन्न महाविद्यालयों के अनुरोध पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा दिनांक 12/04/2024 को सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म सब्मिशन तथा CSJMU Back Paper Form के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि विस्तारित करके 18/04/2024 करने के सम्बन्ध में जारी नोटिस|

पूर्व में दिनांक 01/04/2024 को परीक्षा फॉर्म सब्मिशन तथा CSJMU Back Paper Form के लिए आवेदन करने प्रारम्भ करने के सम्बन्ध ने जारी किया गया नोटिस

CSJMU Back Paper Form 2024
विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फोर्म सब्मिशन के सम्बन्ध में जारी किया गया नोटिस

How To Apply for CSJMU Back Paper Form 2024

स्टेप 1– CSJMU के छात्र बैक पेपर के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस लिंक पर किल्क करके Click here से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएँ | लिंक पर किल्क करने पर नीचे दी गई इमेज के जैसा पेज खुलेगा

CSJMU Back Paper Form 2024

स्टेप 2– Exam Name में EVEN SEMESTER EXAMINATION – 2023-24 सिलेक्ट करें |

स्टेप 3 – SubCourse  में अपना कोर्स सिलेक्ट करें जैसे यदि आप BSC कर रहे हैं तो BACHELOR OF SCIENCE सिलेक्ट करें तथा BCOM कर रहे है तो BACHELOR OF COMMERCE सिलेक्ट करें | आप अपने कोर्स के अनुसार ही सिलेक्ट करें |

स्टेप 4 – Sem Year * में अपना वह सेमेस्टर चुने जिसमे बैक लगी थी |

स्टेप 5– Exam Type * में BackPaper या Ex Student अपने अनुसार चुनें |

स्टेप 6 – Result Academic Session *  में रिजल्ट का वह सत्र चुनें जिस सत्र में बैक लगी थी |

स्टेप 7 –Academic Session (First Semester as Regular) *  में वह सत्र चुनें जिस सत्र में अपने एडमिशन लिया था |

स्टेप 8-अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सर्च पर किल्क करें | अब निचे दी गई इमेज के अनुसार छात्र की डिटेल प्रदर्शित होगी |

स्टेप 9 – अब उस पेपर को सिलेक्ट करके SAVE बटन पर किल्क करें अब आपका पेपर सबमिट हो जाएगा अब नीचे प्रदर्शित PAY NOW बटन पर किल्क करके Payment कर दें| इस प्रकार आपका बैक पेपर के लिए आवेदन हो जाएगा |

Apply for CSJMU Back Paper Form 2024

कोर्स सेमेस्टर Direct Link
BA 2nd,4thयहाँ किल्क करें
BSc2nd,4thयहाँ किल्क करें
Bcom2nd,4thयहाँ किल्क करें
BBA2nd,4th,6thयहाँ किल्क करें
BSc Honours2nd,4thयहाँ किल्क करें
BCA2nd,4th,6thयहाँ किल्क करें
BA Honours2nd,4thयहाँ किल्क करें
MA2nd,4thयहाँ किल्क करें
MSc2nd,4thयहाँ किल्क करें
MCom2nd,4thयहाँ किल्क करें
BCom Honours2nd,4thयहाँ किल्क करें
NEP के तहत अन्य किसी भी पाठ्यक्रमसम सेमेस्टरयहाँ किल्क करें

CSJMU Even Semester Exam Date | कब होगीं परीक्षाएं?

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिस में बताया गया की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक 06/05/2024 से प्रारम्भ हो रही है | University द्वारा परीक्षा का कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है| नई शिक्षा नीति के अनुसार सम सेमेस्टर की परीक्षा बहुविकल्पी तथा पूर्व वार्षिक छात्रों के बैक पेपर की परीक्षा पूर्व के नियमानुसार सम्पन्न कराई जाएगीं| परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार द्वारा जानकारी दी गई सम सेमेस्टर तथा वार्षिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा तीन पालियों में सम्पन्न कराई जाएगी तथा विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र बनाए जाने की सूचि बनाने के प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है |

Apply For Back Paper 2024Click here
Check Csjmu
Result 2024
Click here
Apply For Scrutiny
Under NEP
Click here
CSJMU की अधिकारिक वेबसाइटcsjmu.ac.in

1 thought on “CSJMU Back Paper Form 2024: CSJMU ने शुरू किए बैक पेपर के लिए आवेदन: यहाँ व इस प्रकार करें आवेदन”

Leave a Comment