CSJM University News: एबीसी आईडी के कारण कई छात्रों का परिणाम रुका

CSJM University News: एकेडमिक बैंक क्रेडिट (एबीसी) आईडी अपडेट न होने छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर के कई हजारों छात्रों का रिजल्ट अटक गया है। कई छात्र तो University के चक्कर काट रहे हैं। इनमे अनेक छात्र ऐसे भी हैं, जिनकी एबीसी आईडी पोर्टल पर अपडेट है, इसके बाद भी अनेक छात्रों का परिणाम जारी नहीं जारी किया गया है। इस सम्बन्ध में अनेक कॉलेजों ने University में शिकायत की है।

CSJM University News

परीक्षा फार्म भरने के दौरान University द्वारा यह आदेश जारी किया था, कि सभी छात्रों को अपनी ABC ID बनानी है, आईडी बनानें के दौरान छात्रों के आधार कार्ड से लिंक वाले मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आना था। कई छात्र ऐसे थे, जिनका आधार कार्ड से लिंक मोवाइल नंवर बदल गए या बंद हो गया था, ऐसे में ओटीपी न आने से इन छात्रों की एबीसी आईडी नहीं बन पाई थी।

इसके अलावा कुछ छात्रों के आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि और अन्य दस्तावेजों में नाम, जन्म तिथि में अंतर था, हालांकि विवि ने इसे सुधारने का 3 महीने का समय दिया था।

अगली कक्षा में प्रवेश नहीं ले पा रहे छात्र

कई छात्रों ने अपनी एवीसी आईडी भी जनरेट करवा ली, लेकिन फिर भी अनेक छात्रों का परिणाम रोक दिया गया है। इन छात्रों के रिजल्ट में ABC Id Is Not Generated लिखा हुआ है। अनेक छात्रों ने इस संबंध में कॉलेजों में लिखित शिकायत भी की है। छात्रों का कहना है कि रिजल्ट रुकने के कारण अगली कक्षा में प्रवेश लेने में भी समस्या आ रही है।

कई छात्रों को एमसीए, एमबीए, के लिए काउंसलिंग करानी है, या प्रवेश लेना है तथा कई छात्रों को परास्नातक में दाखिला लेना है। अब रिजल्ट जारी न होने से एडमिशन में देरी हो रही है।

परीक्षा नियंत्रक का जवाब

CSJM University News: परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने कहा है कि जिन भी छात्रों के रिजल्ट में समस्या है, वह अपने कॉलेज में लिखित शिकायत करें। कॉलेज ही उनकी समस्या लेकर University आएँगे। रिजल्ट में यदि कोई समस्या आई है, तो इसे जल्द ही दूर किया जाएगा|

Leave a Comment