CSJMU Back Paper Form Date: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक 16 मई 2024 से प्रारम्भ हो रही है, जिसके लिए बैक पेपर तथा परीक्षा फोर्म सब्मिशन की अंतिम तिथि फिर एक बार छात्रों तथा महाविद्यालयों के द्वारा किए गए अनुरोध पर दिनांक 23 अप्रैल तक विस्तारित कर दी गई है, तथा विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों तथा महाविद्यालयों से अनुरोध किया है, की अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य कर दें ताकि अब तिथि विस्तारित किए जाने विचार न करना पड़े।
CSJMU Back Paper Form Date:
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा बैक पेपर तथा परीक्षा फोर्म सब्मिशन की अंतिम तिथि निम्न प्रकार विस्तारित की है |
बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि | दिनांक 22/04/2024 से 23/04/2024 तक (विस्तारित) |
500 रूपए प्रति छात्र विलम्ब शुल्क के साथ बैक पेपर आवेदन करने करने की अंतिम तिथि | दिनांक 24/04/2024 से 25/04/2024 तक (विस्तारित) |
अंतिम तिथि विस्तारित करने के सम्बन्ध में जारी नोटिस देखें | यहाँ किल्क करें |
Apply For Back Paper Under Nep | यहाँ किल्क करें |
Apply For back Paper Non Nep | Click Here |
Apply for Back Paper Annual Exam | Click Here |
CSJMU Back Paper Form Date 2024:
विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों तथा अनेक महाविद्यालयों के अनुरोध पर बैक पेपर तथा परीक्षा फोर्म सब्मिशन की अंतिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के विस्तारित करके दिनांक 22/04/2024 से 23/04/2024 तक कर दी है |
बैक पेपर तथा परीक्षा फोर्म सब्मिशन की अंतिम तिथि को विस्तारित करने के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 22 अप्रैल 2024 को जारी नोटिस |
CSJMU Back Paper Form Date 2024: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से अनेक छात्रों – छात्राओं तथा महाविद्यालयों के अनुरोध पर फिर एक बार बैक पेपर तथा परीक्षा फोर्म सब्मिशन की अंतिम तिथि को विस्तारित कर दिया है अब छात्र बिना विलम्ब शुल्क के दिनांक 23/04/2024 तक बैक पेपर के लिए आवेदन कर सकेंगे, तथा 500 रूपए की विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 24/04/2024 से 25/04/2024 तक आवेदन कर सकेंगे दिनांक 24/04/2024 से 25/04/2024 तक आवेदन करने पर छात्र को अलग से बिलम्ब शुल्क का भुगतान करना होगा | अत: सम्बन्धित छात्र अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना सुनिशिचित करें |