CSJMU: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर सीएसजेएमयू में न्यू एकेडमिक सेशन 2024-25 से ऑनलाइन तथा ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग की पढ़ाई भी कराई जाएगी, ऑनलाइन मोड में पांच और ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग के सात कोर्सों को भी संचालित किया जाएगा, इन प्रकारों में केवल ट्रेडिशनल यूजी और पीजी ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल कोर्सों को भी संचालित किया जाएगा, प्रोफेशनल कोर्सों में BBA, MBA Programs, BCAऔर MCA को संचालित किया जाएगा, इनके अलावा ऑनलाइन में Bcomऔर Mcom कोर्स भी संचालित किए जाएंगें, वहीं ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) के तहत Bcom, Mcom , BA और MA को भी संचालित किया जाएगा. इन दोनों मोड मे प्रवेश जून महीने में आवेदन शुरु होने की संभावना है। अभी केवल यूजीसी की ओर से अप्रूवल मिलना बाकी है, जिसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से प्रयास किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय का नाम | छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर |
एडमिशन सत्र | 2024 – 2025 |
एडमिशन का प्रकार | ऑनलाइन |
उक्त कोर्सों में ऑनलाइन प्रवेश | जून महीने में संभावित |
CSJMU एडमिशन की वेबसाइट | csjmu.ac.in/admissions202425/ |
सीएसजेएमयू कैंपस और सम्बद्ध कालेज में चलने वाले रेगूलर कोर्स में वर्तमान समय में नई शिक्षा नीति (NEP) को लागू कर दिया गया है, अब ऑनलाइन तथा ओडीएल मोड से स्टडी करने वाले छात्रों के एग्जाम भी सेमेस्टर प्रक्रिया से ही कराए जाएंगे, इसी के साथ – साथ मिड सेमेस्टर एग्जाम को असाइमेंट में बदल दिया गया है, इस प्रकार मिड सेमेस्टर के मार्क्स को असाइनमेंट के इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे, ऐसे में छात्रों को एक साल में दो बार एग्जाम देने होंगे, अभी तक चल रही प्रक्रिया के अनुसार स्टूडेंट्स के एग्जाम आफलाइन मोड से ही सम्पन्न कराए जाएंगें, तथा एग्जाम को कैंपसया फिर इसके लिए कॉलेज सेंटर बनाकर भी कराया जा सकता है, इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय द्वारा डिसीजन लिया जाना बाकी है।
CSJMU में ऑनलाइन मोड पर चलेंगे यह कोर्स
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा ऑनलाइन मोड पर निम्न कोर्स संचालित किए जाएँगे, इन कोर्सों में छात्र घर बैठे प्रवेश लेकर डिग्री प्राप्त कर सकेगा।
BBA | MBA |
BCA | MCA |
BCOM | MCOM |
ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग के तहत संचालित होंगे यह कोर्स
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा के तहत कई कोर्सो को संचालित किया जाएगा जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
- BBA, MBA, BCA
- MCA, BCOM
- MCOM
- बीए (एजुकेशन,
हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, हिंदी, सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश) - एमए (एजुकेशन, इकोनॉमिक्स, फिलास्फी, हिंदी, इंग्लिश और पॉलिटिकल साइंस)
ऑनलाइन और ओडीएल में अंतर
ऑनलाइन मोड में एडमिशन लेने वाले छात्रों को एडमिशन के बाद ऑनलाइन क्लासेज मिलेंगी, उनको उसी के आधार पर स्टडी करनी होगी, इसके लिए उन्हें वीडियो और पीडीएफ सहित स्टडी मैटेरियल भी दिया जाएगा, वही, ओडीएल के तहत एडमिशन लेने वाले छात्रों को स्टडी मैटेरियल मिलेगा, जिसके अनुसार उनको सेल्फ स्टडी करनी होगी, हालांकि CSJMU द्वारा ओडीएल से पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी वीडियो लेक्चर उपलब्ध करने पर विचार किया जा रहा है।
अब घर बैठे ले सकेंगे Online MBA सहित कई कोर्सों की डिग्री
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा प्रारम्भ की गई Online तथा ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग के तहत अब छात्र Online MBA सहित BBA, MBA, BCA, MCA, BCOM, MCOM अदि कोर्सो में प्रवेश ले सकते हैं।