CSJMU News: फेल छात्रों को अब नहीं करना होगा इंतजार, अगस्त में स्पेशल सप्लीमेंट्री, यहाँ जानिए पूरी जानकारी

CSJMU News: छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर तथा उनसे संबद्ध डिग्री कॉलेजों में अंतिम साल में फेल हुए छात्रों को अब अपने अंक सुधरवाने के लिए साल भर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्रों को एक और मौका देने का फैसला किया है। स्नातक तथा परास्नातक के अंतिम वर्ष के सेमेस्टर में फेल छात्र-छात्राओं के लिए अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में स्पेशल सप्लीमेंट्री परीक्षा कराई जाएगी।

CSJMU News: अंतिम वर्ष के फेल छात्रों का साल नहीं होगा बर्बाद, बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षाएं होंगी


स्पेशल सप्लीमेंट्री लागू नहीं होने के कारण अभी तक हजारों छात्र आगे की कक्षाओं में दाखिला नहीं ले पा रहे थे। University Tak ने छात्रों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर की परीक्षा समिति ने बैठक में स्पेशल सप्लीमेंट्री की परीक्षा कराने को हरी झंडी दे दी है। अब छात्र स्नातक के पांचवें और छठे सेमेस्टर के एक-एक विषय और परास्नातक में तीसरे और चौथे सेमेस्टर के एक-एक पेपर में स्पेशल सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकेंगे। साथ ही को-करिकुलर में भी फेल छात्रों को स्पेशल सप्लीमेंट्री में शामिल होने का मौका मिलेगा।

कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में छात्रों के कई मुद्दे उठाए गए।

छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर के कुलपति ने कहा कि सुबह और शाम की पाली में डेढ़- डेढ़ घंटे की बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से परीक्षाएं होंगी। सेमेस्टर परीक्षा के बाद अब आंसर-की के साथ ओएमआर शीट भी जारी की जाएगी। जिससे छात्र छात्राएं अपने अंकों की गणना स्वंम कर सकेंगे ।

परीक्षा समिति की बैठक में एलएलबी के परीक्षा केंद्रों को लेकर चर्चा हुई।
वर्तमान में। ऐसे कॉलेजों को केंद्र बनाया जाता है जहां लॉ नहीं है।
इस पर तय हुआ कि एक अगस्त से होने वाली लॉ की परीक्षाएं निर्धारित केंद्रों पर कराई जाएं। हालांकि कुलपति ने प्रो. वीके कटियार, प्रो. अनूप सिंह, प्रो. पीएन त्रिवेदी वाली पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जो अगले सेमेस्टर के लिए सेंटरों का निर्धारण करेगी।

यह भी हुए फैसले

■ इंटरनल में अनुपस्थित छात्रों को औसत अंक देकर किया जाएगा पास, जारी होगा परिणाम।
■ वेव रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट करने वाले छात्रों को समर्थ के लिए नहीं देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस।

CSJMU Even Semester Back Paper Result Out: यहाँ चेक करें बैक पेपर रिजल्ट

CSJMU Result 2024

Leave a Comment