CSJMU Official Notice: B.Ed, M.Ed And B.P.Ed, M.P.Ed के परीक्षा फार्म सब्मिशन के सम्बन्ध में नोटिस जारी

CSJMU Official Notice: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की बी०एड०, एम०एड०, बी०पी०एड० व एम०पी०एड० के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जो की दिनांक 06 जुलाई 2024 से प्रारम्भ हो रहीं है, जिसके लिए बैक पेपर आवेदन तथा परीक्षा फार्म सब्मिशन की अंतिम तिथि को विस्तारित करके छात्रों को अंतिम मौका देते हुए दिनांक 27.06.2024 अब इस पाठ्यक्रम से सम्बन्धित छात्र उक्त तिथि 27 जून 2024 तक सम सेमेस्टर बैक पेपर केर लिए आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय का नाम छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर
बैक पेपर आवेदन लिंकClick Here (Under NEP)
Click Here (Non NEP)
परीक्षा कार्यक्रम देखेंयहाँ किल्क करें
फार्म सब्मिशन तथा बैक पेपर आवेदन करने की अंतिम तिथि27 जून 2024

CSJMU Official Notice:

CSJMU Official Notice
CSJMU Official Notice:
प्रेषकपरीक्षा नियंत्रक
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर
सेवा मेंप्राचार्य/प्राचार्या,
समस्त सम्बन्धित सम्बद्ध महाविद्यालय
विषयसत्र 2023-24 की बी०एड०, एम०एड०, बी०पी०एड० व एम०पी०एड० के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं हेतु परीक्षा फार्म सब्मिशन एवं परीक्षा शुल्क जमा किये जाने के सम्बन्ध में।

नोटिस विवरण

महोदय / महोदया,


कृपया उपर्युक्त विषयक विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में निर्गत पत्र संख्या सी०एस० जे०एम०वि०वि०/457/ 2024 दिनांक 07.06.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा विश्वविद्यालय की सत्र 2023-24 की बी०एड०, एम०एड०, बी०पी०एड० व एम०पी०एड० के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षाओं के संस्थागत / भूतपूर्व/बैक पेपर की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले अर्ह छात्र/छात्राओं हेतु ऑन-लाइन फार्म सब्मिशन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 20.06.2024 निर्धारित की गयी थी। विभिन्न महाविद्यालयों एवं छात्र/छात्राओं के अनुरोध पर आदेशानुसार एक अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए ऑन-लाइन फार्म सब्मिशन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 27.06.2024 तक विस्तारित की जाती है।
अतः सभी महाविद्यालय अपने स्तर से सम्बन्धित छात्र/छात्राओं को उक्त से अवगत कराने के साथ आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

CSJMU B.Ed, M.Ed And B.P.Ed, M.P.Ed Exam Scheme: इन पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी: यहाँ देखिए

Leave a Comment