CSJMU Question Bank: सीएसजेएमयू ने छात्रों के लिए जारी किया प्रश्न बैंक पोर्टल: यहाँ मिलेंगे निशुल्क प्रश्न बैंक

CSJMU Question Bank 2024: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर तथा सम्बद्ध कॉलेजों में अध्यनरत छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है, क्योंकि अब विश्वविद्यालय के कुलपति विनय कुमार पाठक के द्वारा छात्रों की सुविधा के लिए प्रश्न बैंक पोर्टल को लॉन्च कर दिया गया है, इसका लाभ विश्वविद्यालय सहित सम्बद्ध कॉलेजों में अध्यनरत लाखों छात्रों को मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विश्वविद्यालय द्वारा अब CSJMU Question Bank Portal पर निशुल्क प्रश्न बैंक को उपलब्ध कराएगा, इससे अब छात्रों को अलग से प्रश्न बैंक खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कुलपति विनय कुमार पाठक ने पोर्टल को लॉन्च करते हुए बताया की इस पोर्टल पर सभी प्रश्न बैंक निशुल्क उपलब्ध होंगें तथा आगामी समय में यह पोर्टल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी फायदेमंद होगा।

CSJMU Question Bank 2024:

नई शिक्षा नीति को ध्यान के रखकर बनाए गए CSJMU Question Bank Portal से छात्रों को सभी प्रश्न बैंक निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इसलिए विश्वविद्यालय की यह पहल छात्रों के लिए वरदान सावित हो रही है। इस मौके पर प्रो. राजेश कुमार द्वारा बताया गया की प्रश्न बैंक बनाने के लिए एक कमेठी का गठन किया जा चुका है, तथा अध्यापक लगातार कंटेंट को तैयार करके उपलब्ध करा रहे हैं, तथा प्रश्न बैंक पोर्टल पर प्रत्येक विषय के अनुसार कंटेंट उपलब्ध होता जा रहा है।

CSJMU Question Bank PortalClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here
CSJMU Question Bank:

कुलपति विनय कुमार पाठक द्वारा यह भी बताया गया की यह पोर्टल छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के छात्रों के साथ – साथ भारत के हर कोने में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी छात्रों के लिए वरदान सवित होगा।

विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत अनेक पाठ्यक्रमों के प्रश्न बैंक पोर्टल पर जारी कर दिए गए है| जिसमे से कुछ पाठ्यक्रमों के प्रश्न बैंक की लिंक नीचे टेविल में दिए गए हैं| सम्बन्धित छात्र अपने कोर्स के अनुसार प्रश्न बैंक डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा अन्य पाठ्यक्रमों तथा अन्य विषयों के प्रश्न बैंक भी उपलब्ध करा दिए जाएंगें।

CSJMU Question Bank PortalClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here

अन्य विषयों की सूचना सबसे पहले पाने के लिए यहाँ किल्क करें

CSJMU Question bank Portal पर जारी हुए प्रश्न और उत्तर

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा मई में होने वाली नई शिक्षा नीति के तहत होने वाली सम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए अनेक विषयों के 15 हजार से अधिक प्रश्न और उनके उत्तर CSJMU Question bank Portal पर उपलब्ध करा दिए हैं| तथा इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय कुमार पाठक द्वारा बताया गया की जल्द से जल्द अन्य सभी विषयों के प्रश्नों को CSJMU Question bank Portal पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया की Question bank को तैयार करने वाले अध्यापकों को विश्वविद्यालय सम्मानित भी करेगा।

CSJMU Bsc 2nd Semester Physics Question bank

विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत BSC 2ND सेमेस्टर के Physics के पेपर THERMAL PHYSICS AND SEMICONDUCTOR DEVICES की Question bank को जारी कर दिया गया है। तथा उसका लिंक नीचे दिया गया है।

THERMAL PHYSICS AND SEMICONDUCTOR DEVICES

BSC 2nd Semester CHEMISTRY Question Bank

नई शिक्षा नीति के तहत BSC 2ND सेमेस्टर के CHEMISTRY के पेपर BIOORGANIC AND MEDICINAL CHEMISTRY की Question bank को विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया गया है। तथा उसका लिंक नीचे दिया गया है

BSC 2nd Semester CHEMISTRY Question Bank
BIOORGANIC AND MEDICINAL CHEMISTRY

Click Here

BSC 6th Semester Mathematics Question Bank

विश्वविद्यालय द्वारा NEP के तहत BSC 6th Semester Mathematics के पेपर METRIC SPACES & COMPLEX ANALYSIS की Question Bank को जारी कर दिया अत: BSC 6th Semester Mathematics के छात्र नीचे दिए गए लिंक पर किल्क करके Question Bank को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

BSC 6th Semester Mathematics Question Bank
METRIC SPACES & COMPLEX ANALYSIS

Click Here

BSC 4th Semester Zoology Question Bank

यूनिवर्सिटी द्वारा BSC 4th Semester के Zoology के पेपर GENE TECHNOLOGY, IMMUNOLOGY AND COMPUTATIONAL BIOLOGY की प्रश्न बैंक को पोर्टल पर जारी कर दिया गया है सम्बन्धित छात्र नीचे दिए गए लिंक पर किल्क करके BSC 6th Semester के Zoology के पेपर की प्रश्न बैंक को देख सकते है।

https://prashnbank.csjmu.ac.in/wp-content/uploads/2024/04/Metric-spaces-and-complex-analysis.pdf
GENE TECHNOLOGY, IMMUNOLOGY AND COMPUTATIONAL BIOLOGY

Click Here

BA 6th Semester HOME SCIENCE Question Bank

CSJMU द्वारा BA 6th Semester के HOME SCIENCE के पेपर HOME SCIENCE- DIETETICS AND THERAPEUTIC NUTRITION की प्रश्न बैंक को जारी कर दिया है BA 6th Semester से सम्बन्धित छात्र नीचे दिए गए लिंक से Question Bank को डाउनलोड करके अध्ययन कर सकते हैं।

HOME SCIENCE- DIETETICS AND THERAPEUTIC NUTRITION
HOME SCIENCE- DIETETICS AND THERAPEUTIC NUTRITION

Click Here

BCOM 2nd Semester BUSINESS MANAGEMENT Question Bank

NEP 2020 के तहत यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई BCOM 2nd Semester BUSINESS MANAGEMENT Question Bank नहीं दी गई है BCOM 2nd Semester के छात्र नीचे दी गई प्रश्न बैंक को पढकर तैयारी को बेहतर बना सकते हैं |

BCOM 2nd Semester BUSINESS MANAGEMENT Question Bank
BUSINESS MANAGEMENT

Click Here

CSJMU Back Paper Form 2024: CSJMU ने शुरू किए बैक पेपर के लिए आवेदन: यहाँ व इस प्रकार करें आवेदन

Telegram Group Join Now
Telegram Group Button Animation

Leave a Comment